शिक्षा निदेशक के निर्देश पर गठित टीम ने इंटर कालेजों का किया औचक निरीक्षण
कोंच (जालौन) शिक्षा गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए शासन के निर्देश पर टीमों का गठन कर सभी इंटर कॉलेज में जाकर शिक्षा व्यवस्था को बरखा जा रहा है और परख पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन करने के लिए लगातार निरीक्षण अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है इसी निर्देश के अनुपालन में दिन शुक्रवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक के निर्देश पर गठित टीम ने तहसील क्षेत्र के इंटर कॉलेजों का औचक निरीक्षण कर शिक्षण संस्थानों में शिक्षा व्यबस्था की गहन समीक्षा की जिसमें उपनिरीक्षक संस्कृत पाठशालाएं झांसी डॉ योगेंश ज्ञानी के नेतृत्व में टीम ने श्री कृष्ण इंटर कालेज पिरोना सदगुरू इंटर कालेज चांदनी अमर चन्द्र महेश्वरी इंटर कालेज कोंच और एस आर पी इंटर कालेज कोच सहित शिक्षण संस्थानों में पहुंचकर शिक्षण व्यवस्था को देखा निरीक्षण के दौरान टीम ने कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से सवाल जवाब करते हुए उनसे पाठय पुस्तकें पढ़वाई और कोर्स के बारे में पूछा इसके बाद मिड डे मील की गुणवत्ता स्वच्छता उपस्थिति रजिस्टर एवं अन्य दस्तावेजों का रखरखाव तथा परख पोर्टल पर ऑनलाइन एंट्री की स्थिति भी का अवलोकन किया वहीं डॉ योगेश ज्ञानी से निरीक्षण के बारे में पूंछा गया तो उन्होंने बताया कि सभी कॉलेजों में व्यबस्थाएँ संतोष जनक एवं मानक के अनुरूप पाई गईं और विद्यालयों में शिक्षण व्यबस्था अनुशासन साफ सफाई और सरकारी योजनाओं के किर्यानवयन में संतोष जनक स्थिति पाई गयी उन्होंने शिक्षकों एवं छात्रों के बीच बेहतर समन्वय की सराहना की इस अवसर पर शिक्षक एवं बिद्यालय परिवार मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
