कालपी कोतवाली में हुआ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन

Sep 18, 2023 - 18:30
 0  95
कालपी कोतवाली में हुआ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी(जालौन)। आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार पचौरी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। जिसमें सांप्रदायिक सद्भाव एवं भाईचारे की भावना से त्योहारों को मनाने की अपील की गई।

कोतवाली कालपी के सभागार में आयोजित बैठक और संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार पचौरी ने कहा कि गणेश उत्सव तथा बुढ़वा मंगल व बारह वफात पर्व के अवसर पर पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सभी लोगो को मिल जुलकर त्योहारों को मनाने को कहा। उन्होंने कहा कि त्योहारों के अवसर पर गड़बड़ी करने वालों की खैर नही होगी। कोतवाल शिव कुमार सिंह राठौर कहा कि जुलूस के रूटों तथा सार्वजनिक स्थान में साफ सफाई रोशनी तथा पानी की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रकार की की समस्या है तो उसे अवगत कराया जाए, प्रशासन के द्वारा समस्या का प्राथमिकता से निदान किया जाएगा। टरननगंज चौकी इंचार्ज चेतराम बुंदेला ने बताया कि जुलूस के रूटों का निरीक्षण किया जा रहा है तथा कार्यक्रम के संचालकों से रूबरू होकर सद्भाव से त्योहार मनाने की रणनीति बनाई गई है। रिटायर्ड शिक्षक तथा समाजसेवी सुरेशचन्द्र वर्मा ने कहा के कालपी नगर में त्योहारों को मिलजुल कर मनाने की गौरवशाली परंपरा रही है। उन्होंने बताया कि हमारी संस्था लोक कल्याण समिति के द्वारा स्टॉल लगाकर जुलूस के श्रद्धालुओं का मिठाई खिलाकर स्वागत करेंगे।

इस मौके पर समाजसेवी शिवबालक सिंह यादव जिला प्रेस क्लब के तहसील अध्यक्ष सलीम अंसारी, अकबरी मस्जिद के इमाम मो. शान, तकि मस्जिद के इमाम मो. शाहबाज, सुरेशचंद्र वर्मा, रविंद्र कुमार पुरवार, प्रधान विनम तिवारी, मुकुट सिंह, राकेश कुमार साहू, वीरेंद्र सिंह पाल, करन सिंह, वीर सिंह, गौतम सिंह, हर्ष कुमार, धर्मेंद्र सिंह पाल, निजाम, अकील, मोहित, प्रधांशु सिंह, किशन महाराज, अब्दुल मुजीब, दीपक शर्मा आदि लोग मौजूद रहे। फोटो पीस कमेटी में मौजूद अधिकारियों के साथ नागरिक

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow