10 लीटर कच्ची शराब सहित युवक को किया गिरफ्तार
कालपी (जालौन) बीती शाम को स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जोल्हूपुर मोड़ के मदारीपुर रोड में नाजायज तरीके से कच्ची शराब लेकर घूमना आरोपी को भारी पड़ गया। 10 लीटर कच्ची अवैध शराब सहित आरोपी युवक को ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज विपिन कुमार की टीम ने गिरफ्तार करके चालान कर दिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कोतवाली कालपी प्रभारी निरीक्षक अजय वृम्ह तिवारी, ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज विपिन कुमार, सिपाही रनजीत सिंह राय में क्षेत्र में भ्रमणशील थे।इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम जोल्हूपुर मोड़ मदारीपुर रोड में संदिग्ध अवस्था मे एक पिपिया लिये एक युवक दिखाई दिया। पुलिस टीम ने घेराबंदी करके पिपिया की तलाशी में 10 लीटर कच्ची अवैध शराब सहित आरोपी युवक संजय पुत्र रामबाबू निवासी ग्राम जोल्हूपुर कालपी को पकड़ लिया। उपनिरीक्षक बिपिन कुमार ने आरोपी युवक संजय को गिरफ्तार करके सुसंगत धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया। समझा जाट है कि युवक शराब को नाजायज तरीके से बचने के उद्देश्य घूम रहा था तभी पुलिस के द्वारा धर लिया गया।
What's Your Reaction?
