समीक्षा बैठक कर ए डी एम ने जल्द ही फार्म फीडिंग के दिये आदेश

Nov 24, 2025 - 18:10
 0  42
समीक्षा बैठक कर ए डी एम ने जल्द ही फार्म फीडिंग के दिये आदेश

कोंच (जालौन) तहसील परिसर स्थित लेखपाल संघ भवन में एस आई आर का कार्य बी एल ओ लेखपालों एवं सुपर बाइजरों के द्वारा संपादित किया जा रहा है जिसकी समीक्षा के लिए ए डी एम अचानक से दिन सोमवार को पहुंच गए औऱ उन्होंने बैठक कर एस आई आर की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

             दिन सोमवार को जिले से आये अपर जिलाधिकारी संजय कुमार ने लेखपाल संघ भवन में एस आई आर प्रगति की समीक्षा बैठक कर जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि एस आई आर फार्म फीडिंग कार्य में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी क्योंकि यह कार्य शासन की प्राथमिकता में है जिसे समय सीमा के भीतर हर हाल में पूरा करना है औऱ फीडिंग के दौरान जो भी समस्याएं आ रहीं है उनके समाधान के लिए तत्काल प्रभाव से कदम उठाए जाएं और कार्य के दौरान डेटा की सुद्धता और पारिदर्शता सुनिश्चित करते हुए आपस में टीम भावना के साथ काम करें जिससे समय से पूर्व लक्ष्य पूरा कर इसे जिले में मॉडल के रूप में।प्रस्तुत किया जा सके वहीं ए डी एम ने कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी कर्मचारियों को सुझाव देते हुए निर्देशित किया इस दौरान एस डी एम ज्योति सिंह प्रभारी तहसीलदार जितेंद्र सिंह सुपरवाइजर आशीष दीक्षित मौसम सिंह रोहित पटेल अंशुल शर्मा अंजू यादव अनिरुद्ध यादव उदय यादव सहित बी एल ओ मनोज सोनकिया गिल्हौर तथा राघवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow