हंसिये से हमला करने पर 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Nov 24, 2025 - 18:17
 0  11
हंसिये से हमला करने पर 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कालपी जालौन स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मैनूपुर में धारदार हंसिये के हमले से घायल व्यक्ति के द्वारा एक नामजद व 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया गया है। इलाकाई पुलिस इस प्रकरण की विवेचना करने में जुट गई है।

उक्त प्रकरण को लेकर वादी विनोद कुमार पुत्र जयशंकर निवासी ग्राम मैनूपुर ने कालपी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए अवगत कराया है कि प्रार्थी दोपहर करीब एक बजे परमहंस आश्रम से अपने घर जा रहा था। रास्ते में तिराहा के पास आरोपी कल्लू उर्फ बबलू पुत्र रामगोपाल निवासी ग्राम मैनूपुर तथा उसके दो अज्ञात साथियों ने रोक लिया तथा गाली गलौज करने लगे तथा कहा कि तुम बहुत नेतागिरी करते हो तुमको ख़त्म कर देंगे। प्रार्थी ने गालियां बकने से रोका तो तीनो लोग मारपीट करने लगे। तथा आरोपियों ने धारदार हंसिये से हमला कर दिया इस घटना में प्रार्थी के सिर में चोटें आई है। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी है। मारपीट की घटना का शोर गुल सुन कर के आसपास के लोग आ गये तथा प्रार्थी को बचाया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस प्रकरण की विवेचना उपनिरीक्षक पुत्तू लाल के द्वारा की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow