पृथक बुंदेलखंड की मांग को लेकर निकले साइकल यात्रियों का हुआ स्वागत

Nov 24, 2025 - 18:20
 0  18
पृथक बुंदेलखंड की मांग को लेकर निकले साइकल यात्रियों का हुआ स्वागत

कालपी (जालौन) बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के तत्वाधान में ओरछा से लखनऊ के लिए निकली जा रही साइकिल यात्रा का कालपी में नागरिकों के द्वारा स्वागत किया गया। 

बीते दोपहर को बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के पदाधिकारी की साइकिल यात्रा जैसे ही कालपी नगर की अंबेडकर पार्क में पहुंची तो पहले से ही मौजूद कालपी निवासियों अखिलेश अहिरवार, अमर सिंह चंदेल, वीरेंद्र सिंह चौहान, निजाम खान सभासद, आदित्य नारायण, सोनू ओमरे पवन ठाकुर, संतराम प्रजापत, माता प्रसाद निषाद, लालता प्रसाद ओमरे आदि ने फूल मालाओं से स्वागत किया गया गया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु सहाय के मुताबिक पृथक बुंदेलखंड की मांग को लेकर प्रथम चरण में ओरछा से कालपी होते हुए लखनऊ की साइकिल से यात्रा की जा रही है। साइकिल यात्रियों ने पृथक बुंदेलखंड निर्माण के लिए जनता से सहयोग मांगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow