भा कि यू ने मासिक बैठक कर 6 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा
कोंच(जालौन) नवीन गल्ला मंडी में दिन शनिवार को भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक डॉ केदार नाथ सिमिरिया की अध्यक्षता में आहूत हुई जिसमें आम सहमति से 6 सूत्रीय मांग पत्र में उपजिलाधिकारी को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि मैंन पॉवर हाउस कोंच में 8 एम बी ए का ट्रांसफार्मर खराब है जिससे जालौन फीडर की विजली प्रभावित है जिससे किसान फसल में पानी लगाने में परेशान है उसे जल्द बदलवाया जाए वहीं मलंगा नाला की खुदाई पचीपुरा से रबा तक तथा भेंड़ पचीपुरा के बीच पुलिया बनवायी जाए वहीं फरवरी माह में बेमौसम बारिस से जिन किसानों का नुकसान हुआ है उनकी फसल बीमा से क्षतिपूर्ति दिलाई जाए वहीं ग्राम परेथा में नून नदी पर पुल की एक दीवार टूट गयी है उसको शीघ्र बनवाया जाए वहीं पचीपुरा कला से ग्राम छानी वाली सड़क पर बम्बा की पुलिया टूटी है उसको शीघ्र बनवायी जाए और तहसील कोंच के गरीब किसानों को प्रधानमंत्री योजना से किसान जगदीश लोना रामदास मनोरी टीकाराम कैथी आदि को आवास दिलाये जायें इस अवसर पर भगवान सिंह कुशवाहा भारत सिंह राकेश कुमार डॉ पी डी निरंजन सौरभ पटेल अंश खान जगदीश प्रसाद जीतेन्द्र ददुआ राजा बीरेंद्र सिंह जगदीश नेत सिंह केदार सिंह देवकी नन्दन भगवत शरण अखलेश पटेल देवेश कुमार सहित तमाम किसान भाई मौजूद रहे।
What's Your Reaction?