पुलिस ने 25000 के इनामियां बदमाश को गिरफ्तार कर भेजा जेल
कालपी जालौन सड़कों के किनारे निर्ाणाधीन इमारतो का मैटेरियल की चोरी करने वाले गिरोह के एक इनामिया बदमाश को इलाकाई पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। इस प्रकरण में अब तक चार आरोपी जेल जा चुके हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सड़कों के किनारे जो भी बड़ी बड़ी इमारतें निर्माणाधीन होती हैं। इमारतो की निर्माण सामग्री का मटेरियल सीमेंट,सरिया,बालू आदि कार्य स्थल पर एकत्रित रहता है। बिल्डिंग मटेरियल को निशाना बनाकर अंतराज्यीय गिऱोह चोरी की वारदात करने में सफल हो जाता। बीती 3 जून 2025 को बैरई गांव के नजदीक निर्माणाधीन पेट्रोल पंप का बिल्डिंग मटेरियल सरिया आदि सामग्री रखी हुई थी। इसी दौरान 3/4 चार जून की रात में अंतर्जातीय गिरोह के द्वारा ट्रक में सरिया आदि बिल्डिंग मटेरियल को चोरी करके बदमाश भाग गए थे। कालपी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था।इस प्रकरण की कालपी पुलिस विवेचना कर रही थी। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार तथा क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करके कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लोहार गांव के जंगलों के पास तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था। जबकि एक बदमाश को गोली लग गई थी। इस प्रकरण में एक बदमाश लंबे अरसे से फरार चल रहा था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी तथा ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज विपिन कुमार, दीवान रणजीत सिंहकी टीम ने उक्त घटना में शामिल रहा एक बदमाश राजू कबाड़ी उर्फ कृष्ण गोपाल पुत्र सियाराम ग्राम शेखपुर श्री जिला उन्नाव को सोहरापुर के जंगल के पास गिरफ्तार कर लिया। उक्त प्रकरण में पकड़े गए बदमाश का सुसंगत धाराओं में चालान कर दिया गया ।
What's Your Reaction?
