रात में राहगीर पर हमला करने बाले तीन नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कालपी (जालौन) रात में वैवाहिक कार्यक्रम से वापस लौटते वक्त हमला करने की घटना को लेकर पीड़ित व्यक्ति के द्वारा नामजद व्यक्तियों के खिलाफ कोतवाली कालपी में अभियोग दर्ज कराया गया है। पुलिस इस प्रकरण की विवेचना करने में जुट गई है।
इस मामले के वादी विपिन कुमार पुत्र राज किशोर शुक्ला निवासी कालपी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए अवगत कराया है कि दिनांक 9.11.2025 को रात करीब 11:00 बजे प्रार्थी एक शादी समारोह में शामिल होकर घर वापस जा रहा था रास्ते में भाजपा कार्यालय के सामने आरोपियों अंश गुप्ता, कान्हा गुप्ता, तथा जितेंद्र नाथ गुप्ता, निवासी मोहल्ला सदर बाजार ने रोक कर प्रार्थी के साथ मारपीट गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी दी जिसे प्रार्थी के सिर में चोटें आई हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा विवेचना टरननगंज चौकी इंचार्ज सुरेश चंद्र के द्वारा शुरू कर दी गई है।
What's Your Reaction?
