भागवत कथा के दूसरे दिन अश्वत्थामा के अत्याचार से दिर्वित हुए भक्त

अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी जालौन मन्दिर श्री आनन्दी देवी में चल रही श्रीयदभगवतकथा के द्वितीय दिवस व्यास पीठस्थ आचार्य शिवम जी महाराज ने जिस समय महाभारत के अमर पात्र अस्वथामा ने जिस समय पाण्डवों के पांचों पुत्रों को अस्वथामा ने सोते समय गर्दन काटकर मारडाला उस कथा को सुनरहे कथा मण्डप में बैठा एक भी भक्त ऐसा नहीं था जिसके आखों में आंसू न आये हों!
इसी तरह भगवान शंकर के गले में पड़े मुंडमाला के सम्बन्ध में जब माता पार्वती ने बताने को कहा तब भगवान शिव उन्हें अमरकंटक में ले जाकर उक्त वृतांत बताते है ! इसी तरह अन्य कथाओं को सुनाकर आचार्य शिवम द्विवेदी ने श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया!
साप्ताहिक भगवत कथा में के मुख्य यजमान बनने का सौभाग्य स्व. रामू तिवारी की धर्म पत्नी श्री मती राम कली के ज्येष्ठ पुत्र मनोज तिवारी सपत्नीक को प्राप्त हुआ है ! भगवत कथा की व्यवस्था में मुख्य रूप से अमित पपाण्डेय, मनोज पाण्डेय गुड्डन तिवारी,मतोली सैनी,मनोज ओमरे कैलाश कुशवाहा कल्लू रायक्वार गिरीश बाजपेई,खिलौनी रायक्वार,महेन्द्र अशोक,बबलू पाड़े वेदांश तिवारी अमन द्विवेदी प्रशुभ पाण्डेय केशव बाजपेई आदि के द्वारा सम्पूर्ण और सुन्दर व्यवस्था की गई है !
What's Your Reaction?






