नावालिका का अश्लील वीडिओ बनाकर शादी का दबाब बनाने बाले पर पुलिस ने किया मुकद्दमा दर्ज

Nov 26, 2025 - 19:46
 0  163
नावालिका का अश्लील वीडिओ बनाकर शादी का दबाब बनाने बाले पर पुलिस ने किया मुकद्दमा दर्ज

कोंच (जालौन) थाना चिरगांव जिला झांसी के ग्राम दवरा बुजुर्ग निवासी असलम खां पुत्र रसूल खां ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि मै अपनी नावालिका पुत्री के साथ अपने साढू के घर ग्राम गोरा करनपुर दिनांक 15 नबम्बर 2025 को आया था तभी मेरे साढू का लड़का हबीब पुत्र नबी ने मेरी 15 वर्षीय नावालिक पुत्री के साथ छेड़खानी कर अश्लील बी डी ओ बना लिया और अब वह शादी न करने पर बी डी ओ वायरल करने की धमकी दे रहा है जब मेरी पुत्री ने मुझे घटना के बाबत बताया तो मैने उक्त को समझाने का प्रयास किया तो उक्त मुझे भी जान से मारने की धमकी दे रहा है असलम की तहरीर पर पुलिस ने उक्त के ख़िलाफ धारा 74/352(2)/बी एन एस तथा पास्को एक्ट में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow