पुत्र से परेशान माँ ने पुलिस से लगायी सुरक्षा की गुहार

Mar 30, 2024 - 17:58
 0  66
पुत्र से परेशान माँ ने पुलिस से लगायी सुरक्षा की गुहार

कोंच(जालौन) पिता हार्ट का मरीज और वोलने में असमर्थ ऐसे में पुत्र द्वारा सेवा करने की बजाय माँ बाप को ही प्रताड़ित करता है अब ऐसे में माँ के पास पुलिस के अलाबा और कौन सा रास्ता बचता है

         मामला थाना कैलिया के ग्राम कूँडा का है जहां की निवासिनी पुष्पा देवी पत्नी मूलचन्द्र रिछारिया ने दिन शनिवार को उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए वताया कि मेरे पति मूलचन्द्र रिछारिया पुत्र बद्री रिछारिया जो हार्ट के मरीज हैं और बोलने में असमर्थ हैं इसी का नाजायज फायदा उठाते हुए पुत्र मोहित उर्फ अनुराग लोगों से व्याज पर रुपया ले लिया है और जमीन को गिरवी रख दिया है इतना ही नहीं पुत्र ने मकान को भी गिरवी रख दिया था जिससे परेशान होकर मेरे पति ने उस मकान को बेच दिया और मुहल्ला गोखले नगर कोंच का निवास छोड़कर अपने मायके पति सहित ग्राम कूँडा में रह रही हूं फिर भी मोहित गांव में आकर मेरे परिवार के साथ गाली गलौच करते हुए मेरे बड़े पुत्र की भी मारपीट करता है घटना दिनांक 29 मार्च 2024 समय करीब शाम 4 बजे की है जब मोहित अपनी पत्नी के साथ ग्राम कूँडा आया और घर के अंदर घुसकर मारपीट करते हुए घर मे रखा जेबर व नगद 50 हजार रुपया जबरन छुड़ा ले गया पुष्पा देवी ने एस डी एम से थानाध्यक्ष कैलिया को आदेशित करते हुए मोहित के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow