बिजली बिल राहत योजना की सफलता के लिए एसडीओ तथा कर्मचारी रणनीति बनाने में जुटे
कालपी (जालौन) आगामी 1 दिसंबर से शुरू होने वाले बिजली बिल राहत योजना 2025- 26 को सफल बनाने के लिए उपखंड अधिकारी धर्मेंद्र सिंह सचान की अगवाई में विभागीय अवर अभियंता एवं कर्मचारी पुराने बकायदाओं से संपर्क तथा जागरूक करने में जुट गए हैं।
उपखण्ड अधिकारी धर्मेंद्र सिंह सचान ने क्षेत्रीय नागरिकों को जानकारी देते हुए कहा कि योजना के तहत 31 मार्च 2025 तक पुराने बकायदाओं उपभोक्ताओं लेट पेमेंट सरचार्ज (ब्याज) में 100 फ़ीसदी तक की संपूर्ण अवधि तक छूट प्रदान की जाएगी। तथा पहली बार 25% तक की भारी छूट भी प्रदान कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी के मामलों में निर्धारित कर में 50% तक की छूट करने की योजना में व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार योजना को कुशलतापूर्वक क्रियान्वित करने के लिए एसडीओ की मौजूदगी में विभागीय अवर अभियंताओं तथा कर्मचारियों की बैठक में जानकारी साझा की गई। 31 मार्च 2025 तक के पुराने बकायदाओं को विभाग चिन्हित करने में जुट गया है। विभागीय अवर अभियंताओं राम प्रकाश गौतम, नवीन सचान, अभिषेक धीर, विमलेश कुमार, अरबाज खान, इसरार, दिलीप कुमार, रिंकू आदि कर्मचारी योजना को सफल बनाने के लिए रणनीतिक तैयार करने में जुट गए हैं।
फोटो - राहत योजना की सफलता के लिए रणनीति बनाते एसडीओ तथा कर्मचारी
What's Your Reaction?
