पूर्ति निरीक्षक ने दुकानों का औचक निरीक्षण कर कोटेदारों को दी चेतावनी

Nov 26, 2025 - 20:04
 0  89
पूर्ति निरीक्षक ने दुकानों का औचक निरीक्षण कर कोटेदारों को दी चेतावनी

कालपी (जालौन) जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक सुशील कुमार की टीम के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की राजकीय उचित दर की दुकानों का औचक निरीक्षण किया तथा कार्ड धारकों से संवाद करके डीलरों को आवश्यक निर्देश दिए। 

राजकीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पात्र गृहस्ती एवं अंतोदय योजना के पात्र व्यक्तियों को सरकारी गेहूं एवं चावल के वितरण व्यवस्था की हकीकत को रखने के लिए कालपी तहसील के पूर्ति लिपिक सुमेंद्र कुमार तिवारी के साथ पूर्ति निरीक्षक सुशील कुमार औचक तरीके से कदौरा विकासखंड के ग्राम उसरगांव में सरकारी उचित दर की दुकान में पहुंचे इस दौरान उन्होंने सरकारी खाद्यान्न के स्टाफ की गणना करके अभिलेखों से मिलान किया पूर्ति निरीक्षक ने दुकान में मौजूद पात्र गृहस्ती एवं अंत्योदय योजना के पात्र कार्डधारकों से भेंट करके संवाद स्थापित किए। इस दौरान उन्होंने राशनिंग डीलर सर्वेश कुमार को निर्देश दिया कि दुकान के परिसर में स्वच्छता बनाए रखें। तथा कार्ड धारकों को निर्धारित मात्रा में सरकारी खाद्यान्न का वितरण करें। उन्होंने चेतावनी दी की सरकारी खाद्यान्न वितरण में कमियां पाए जाने पर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस क्रम में उन्होंने कई दुकानों की औचक चेकिंग की। चेकिंग की खबर सुनकर कोटेदारों में खलबली मच गई। 

फोटो - सरकारी उचित दर की दुकान के औचक निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से संवाद करते पूर्ति निरीक्षक

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow