डा अब्दुल कलाम फाउंडेशन ट्रस्ट ने सर सैयद दिवस का आयोजन किया

Oct 21, 2025 - 18:20
 0  26
डा अब्दुल कलाम फाउंडेशन ट्रस्ट ने सर सैयद दिवस का आयोजन किया

कालपी जालौन  ए.पी.जे. अब्दुल कलाम फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में सर सैयद दिवस का आयोजन बड़े ही उत्साह, श्रद्धा और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन के सचिव इंजीनियर फैज़ान दीवान, नूर मोहम्मद अशरफी (सेंटर मैनेजर), ज़िया अंसारी, शारिक सर सहित गणमान्य नागरिकों, सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं ने सहभागिता कर उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में योगदान की चर्चा की।

स्थानीय नगर के मुहल्ला मिर्जा मंडी में स्थित कोचिंग सेंटर के परिसर में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत सर सैयद अहमद ख़ान को श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई। तत्पश्चात इंजीनियर फैज़ान दीवान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सर सैयद अहमद ख़ान के जीवन, उनके संघर्षों और शिक्षा के क्षेत्र में किए गए अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सर सैयद ने समाज में शिक्षा की अलख जगाई और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना कर भारतीय मुसलमानों में आधुनिक शिक्षा का नया अध्याय प्रारंभ किया।

उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें सर सैयद के शैक्षणिक मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए ताकि शिक्षा का प्रकाश हर घर तक पहुँच सके।

कार्यक्रम में बच्चों ने भी सर सैयद अहमद ख़ान पर अपने विचार प्रस्तुत किए, तथा उनके जीवन और शिक्षण दर्शन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। बच्चों ने शिक्षा के महत्व पर अपने विचार रखते हुए सर सैयद के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया।

इस अवसर पर डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम कोचिंग संस्थान के शिक्षक शारिक सर ने भी छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने छात्रों की अब तक की पढ़ाई और तैयारी की समीक्षा करते हुए आगे की योजनाओं को साझा किया। शारिक सर ने विद्यार्थियों को निरंतर मेहनत और अनुशासन बनाए रखने की सलाह दी, ताकि वे भविष्य में बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने सर सैयद अहमद ख़ान को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों पर चलने का वचन लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow