भू माफियाओं ने दूसरे की आराजी में कर दी प्लाटिंग
कोंच (जालौन) मोहल्ला मालवीय नगर निवासिनी शिवकली पत्नी स्वर्गीय रामदास की आराजी मौज बदनपुरा बदनपुर में स्थित है और उसके बच्चे बाहर रहकर आजीबका चलने हेतु मेहनत मजदूरी करते हैं वही शिवकली वृद्धि है और वह बार-बार खेत पर नहीं जा सकती इसी का फायदा उठाते हुए भू माफियाओं ने उसकी आराजी में ही प्लाटिंग करना शुरू कर दिया है जब इसकी जानकारी शिवकली को हुई तो हुआ है दिन शुक्रवार को उप जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंच गई और एक लिखित शिकायती पत्र देते हुए यूपी जिला अधिकारी ज्योति सिंह को बताया कि मेरा रकबा कम है जिस पर धारा 30 उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 के अंतर्गत एक बात न्यायालय अपर जिलाधिकारी उरई के यहां बेचाराधीन है लेकिन मुकदमे की कार्यवाही पूर्ण नहीं हुई और खेत का रकबा भी पूर्ण नहीं हुआ लेकिन पड़ोसी का शिकार मेरी आराजी में प्लांट विक्रय करना शुरू कर दिया है जिसे न्याय हित में एवं विधि संवत रोके जाना आवश्यक है शिवकली ने एसडीएम से धारा 30 वर्ष धारा 24 उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 की कार्रवाई होने तक उक्त को प्लाटिंग करने से रोके जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?
