बृक्ष हमारी धरा का सौंदर्य है-डॉ जितेंद्र
कोंच(जालौन) उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रदेश को हरा भरा बनाने के लिए प्रत्येक बिभाग में बृक्ष रोपित किये जा रहे है जो हरित क्रांति का संदेश है इसी के अनुपालन में दिन शुक्रवार को राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ जितेंद्र वर्मा ने अपने विभागीय कर्मचारियों के साथ नगर पालिका द्वारा निर्मित पुराने सरकरीं अस्पताल में स्थापित पार्क में औषधीय वृक्ष जैसे नीबू आंवला जामुन शरीफा आदि पौधे लगाकर हरित क्रांति का संदेश दिया इस अवसर पर डॉ जितेंद्र ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि बृक्ष धारा के सौंदर्य है और धरा को सुंदर बनाना है तो हमे बृक्ष लगाना चाहिए क्योंकि बृक्षों से हमें ऑक्सीजन मिलती है जो हमारी प्राण वायु है क्योंकि पूर्व में कोरोना काल मे प्राण वायु की कमी होने के कारण कई लोग काल के गाल में समा गए और अगर हम बृक्ष काटते ही रहे तो हमारी आंगे आने वाली पीढ़ी अपने जीवन मे प्राण वायु के लिए संघर्ष करेगी इसलिए हमें बृक्षों को बच्चों की तरह पाल पोषकर बढ़ा करना चाहिए इस दौरान फार्मेशिष्ट परशुराम वर्मा स्टाफ नर्स बंदना कुशवाहा सहित चिकित्सालय परिवार मौजूद रहा।
What's Your Reaction?