कांशीराम कालोनी में पुलिस चौकी व राशन की दुकान स्थापित कराने की हुई मांग
कालपी जालौन 15 वर्ष पूर्व र्निमित मान्यवर कांशीराम कालोनी आलमपुर कालपी में संचालित मल्टीस्टोरी बिल्डिंग निवास करने वाले वृद्ध, महिलाओं तथा नन्हे-मुन्ने बच्चों के जीवन को खतरनाक जंगली जानवरों के खतरे से बचाने के लिए बाउण्ड्री बाल,गेट र्निमाण तथा स्वीकृत पुलिस चौकी, राशन दुकान की स्थापना करने की मांग नागरिकों ने उठाई है।
कालौनी के वाशिंदों ने बताया कि काशीराम कॉलोनी के समीप हजारों एकड़ में फैले कालपी के भयानक जंगलों में हिंसक जंगली जानवर सूंअर, सियार लकड़बग्घा, वनरोज के अलावा बदमाशों का विचरण होता था। करीब 15 वर्षों पूर्व कालपी के आलमपुर क्षेत्र में लगभग 744 आवासों की मान्यवर कांशीराम कालोनियों के अलावा मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में विद्यालय जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे पढ़ते हैं, का र्निमाण गरीबों के लिए कराया गया।कालौनी में सुरक्षा हेतु पुलिस चौकी तथा राशन दुकान की स्थापना की व्यवस्था स्वीकृत की गई थी।
प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में राजनरायन शुक्ला आदि नागरिकों ने काशीराम कॉलोनी में नगर पालिका परिषद द्वारा बाउण्ड्री बाल तथा लोहे के गेटों का र्निमाण तथा कानून व्यवस्था की दृष्टि से प्रदेश शासन द्वारा स्वीकृत की गई, पुलिस चौकी, राशन की दुकान की अविलम्ब व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपेक्षा की है।
फोटो - कांशीराम कालोनी कालपी
What's Your Reaction?
