तहसीलदार ने अमीनो को दिए दो लाख से अधिक बकायेदारों से वसूली करने के सख्त निर्देश
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन कालपी तहसीलदार शेर बहादुर सिंह राजस्व की कम बसूली पर बेहद खफा है। शुक्रवार को उन्होनें संग्रह अमीनो को 2 लाख से अधिक के बकायेदारों से सख्त बसूली खरने के निर्देश दिये है।
सूत्रो के अनुसार जब विभिन्न विभाग जब लोगों से जब विभिन्न देयों की बसूली नही कर पाते हैं तब उक्त बसूली की जिम्मेदारी राजस्व विभाग के पास आती है हालाकि इस बसूली के एवज में तहसील प्रशासन को 10 प्रतिशत संग्रह शुल्क भी मिलता है। तहसीलदार शेर बहादुर सिंह के अनुसार इस समय तहसील के संग्रह विभाग के पास विधुत विभाग,नगरपालिका परिषद,बैँकर्स, तथा अन्य विभागों का विभिन्न मदो की बसूली पडी है लेकिन अपेक्षित सफलता नही मिली है। लेकिन अब ऐसा नही चलेगा उन्होने समस्त नायब तहसीलदार तथा संग्रह अमीनो को 2 लाख से अधिक की राजस्व बसूली मे सख्ती के निर्देश दिये है जिसका असर भी हुआ है। और गत सप्ताह 20 लाख रूपये की बसूली भी हुई है ।
What's Your Reaction?