शासकीय, अशासकीय विद्यालयों में अटेंडेंस के लिए अब लगेगी बायो मेट्रिक मशीन

Aug 20, 2023 - 17:26
 0  79
शासकीय, अशासकीय विद्यालयों में अटेंडेंस के लिए अब लगेगी बायो मेट्रिक मशीन

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी(जालौन) शासकीय विद्यालयों एवं डिग्री कालेजों मे शिक्षक-शिक्षिकाओं की सत- प्रतिशत हाजिरी की हकीकत को परखने के लिए व्हाई मैट्रिक मशीन को स्थापित करने के लिए पहल शुरू हो गई है। 

कालपी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सूर्यनारायण सिंह ने बताया कि जल्द ही कालपी कॉलेज कालपी में व्हाई मैट्रिक मशीन को स्थापित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हाल ही में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में महाविद्यालय के प्राचार्यो की बैठक प्रदेश की उच्च शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में झांसी में आयोजित की गई थी। जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को सुचारू तरीके से लागू करने पर जोर दिया गया है। बैठक में महाविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर चर्चा करके मसौदा तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालयों में टेक्निकल एवं रोजगार शिक्षा प्रदान करने के लिए नए पोस्ट स्थापित करने के लिए विश्व विद्यालय के द्वारा मान्यता दी जाएगी। जो भी छात्र विदेशी भाषाओं का ज्ञान हासिल करने की जिज्ञासा रखते हैं। तो उनके लिए भी व्यवस्था की जाएगी। प्राचार्य में अवगत कराया की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री के द्वारा बैठक में महाविद्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन स्थापित करने पर जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार प्रबंधन को इस बारे में अवगत करा दिया जा चुका है। प्रबंधन के द्वारा कालपी कॉलेज कालपी में जल्द ही बायोमेट्रिक मशीन स्थापित कर दी जाएगी। सभी शिक्षक बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से अपनी हाजिरी प्रदर्शित करेंगे। बैठक में विश्वविद्यालय के उच्च अधिकारी, राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य एवं शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य शासकीय अर्ध शासकीय विद्यालय में  मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow