मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेलों में चिकित्सकों ने 192 रोगियों का किया इलाज

Nov 30, 2025 - 19:16
 0  29
मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेलों में चिकित्सकों ने 192 रोगियों का किया इलाज

 कालपी जालौन सीएमओ डाक्टर देवेंद्र कुमार भिटौरिया के निर्देश पर रविवार को कालपी, नियामतपुर,वावई तथा महेवा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकीय टीमों के द्वारा 192 मरीजों का उपचार किया।इस दौरान सैकड़ा भर मरीजों के खून, पेशाब,बीपी, शुगर, बुखार की जांच कर के रोगियों को चिकित्सकों को परामर्श दिया गया।

रविवार को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदनपुरा कालपी में चिकित्साधिकारी डॉक्टर अमित पोरवाल की अध्यक्षता में आयोजित मेले में 75 मरीजों का इलाज किया गया। जिसमें 45 पुरुष तथा 30 महिला मरीज रहे। इस दौरान 41 रोगियों की जांच की गयी।मेले में परिवार कल्याण कार्यक्रमों तथा स्वास्थ्य के बारे में जानकारियां देते हुये जागरूक किया।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महेवा में चिकित्सा अधिकारी डॉ शेख शहरयार, कर्मचारियों मनीष कुमार, कमलेश कुमार की मौजूदगी में आयोजित मेले में 38 मरीजों का इलाज किया गया।डा शेख ने कहा कि वर्तमान समय में ठंड के मौसम में सभी लोग अपने-अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता बरते। वावई चिकित्सालय में आयोजित सीएम जन आरोग्य मेले में चिकित्सकीय टीम के द्वारा 44 रोगियों का उपचार किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियामतपुर में चिकित्सक डा आदर्श गौतम की मौजूदगी में आयोजित मेले में 35 मरीजों का इलाज हुआ। 

फोटो- मेले में मरीजों का उपचार करते चिकित्सकीय टीम

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow