पुलिस ने बैंकों में चैकिंग अभियान चलाकर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

Sep 15, 2025 - 19:25
 0  55
पुलिस ने बैंकों में चैकिंग अभियान चलाकर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

कालपी (जालौन) सेकेंड सटरडे तथा रविवार को दो दिनों की छुट्टी होने के बाद सोमवार को बैंकों की शाखाओं तथा में ग्राहकों एवं खातेधारकों की भीड़भाड़ ज्यादा रहने से पुलिस प्रशासन दिनभर सतर्क रहा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी के अलावा चौकी इंचार्जों ने टीमों के साथ बैंकों का औचक करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

सोमवार को कोतवाल परमहंस तिवारी ने भारतीय स्टेंट बैंक, इंडियन बैंक, एचडीएफसी बैंक की शाखाओं में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसी क्रम में टरननगंज चौकी इंचार्ज सुरेश चंद्र हमराही अभिषेक कुमार के साथ कैनरा बैंक की शाखा में पहुँचे। चौकी इंचार्ज ने शाखा प्रबंधक अवनीश कुमार प्रजापति, विवेक कुमार, मजहर हुसैन के साथ बैंक परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की। इस दौरान चौकी इंचार्ज ने सीसीटीवी कैमरों तथा सायरन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बैंक परिसर के आसपास संदिग्ध अवस्था में घूमने वाले लोगों से पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ की। चौकी इचार्ज के द्वारा बैंक ऑफ़ बड़ौदा तथा इंडियन बैंक मंडी शाखा ब्रांच आदि शाखों का भी निरीक्षण करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। बैंकों की शाखाओं में सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात सुरक्षा कर्मियों को प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी ने निर्देश दिए कि सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती जाये। ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महमूदपुरा चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह चंदेल,रामगंज चौकी इंचार्ज तथा उपनिरीक्षकों के द्वारा भी भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था के लिये तैनात रहे। पुलिस टीम के भ्रमण करने से जनता में सुरक्षा का अहसास हुआ।

फोटो - बैंक चैंकिंग करते कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow