सफाई कर्मी ने फांसी पर झूलकर की अपनी जीवन लीला समाप्त
कालपी (जालौन) मध्य रात को कालपी नगर के मोहल्ला इंदिरा नगर में स्थित घर में फासी में झूल कर सफाई कर्मचारी के द्वारा अपने जीवन लीला समाप्त कर ली।सफाई कर्मी की मौत को लेकर मोहल्ले में मातम छा गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रात करीब 3 बजे कालपी के मोहल्ला इंदिरा नगर निवासी सुरेंद्र वाल्मीकि पुत्र रमेश बाल्मीकि उम्र 32 वर्ष के द्वारा अज्ञात कारणों के चलते घर के अंदर फांसी में झूल गया।जैसे ही घर वालों को पता चला परिजन सुरेंद्र बाल्मीकि को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में पहुंचे।
चिकित्सालय की इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर शेख शहरयार ने जांच के बाद सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया।
सुरेंद्र बाल्मीकि महेवा विकासखंड के ग्राम पंचायत देवकली में सफाई कर्मचारी थे। चिकित्सकों के द्वारा सरकारी मेमो प्रपत्र के माध्यम से कोतवाली कालपी को सूचना दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए उरई भेज दिया है।
फोटो - सीएचसी में परीक्षण करते डाक्टर
What's Your Reaction?
