गल्ला व्यापारियों ने मंडी सचिव तथा विधायक प्रतिनिधि को गिनाई समस्याएं

Mar 18, 2025 - 18:02
 0  107
गल्ला व्यापारियों ने मंडी सचिव तथा विधायक प्रतिनिधि को गिनाई समस्याएं

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी (जालौन कृषि उत्पादन मंडी समिति कालपी के परिसर में वाणिज्यक के वाहनों के जमावड़ा तथा कई समस्याओं को लेकर व्यापारियों ने मंडी सचिव तथा विधायक प्रतिनिधि के सामने मामले प्रस्तुत किये। विधायक ने भरोसा दिया है कि मंडी की समस्याओं के निस्तारण करने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।

कृषि उत्पादन मंडी समिति कालपी के नीलामी चबूतरे में मंडी सचिव सतीश कुमार तथा विधायक प्रतिनिधि मनोज चतुर्वेदी के समक्ष गल्ला व्यापार मंडल अध्यक्ष शिशुपाल यादव, राम प्रकाश पुरवार, राकेश यादव आदि दर्जनों व्यवसायियों ने अवगत कराया है कि समय-समय पर चैकिंग अभियान के दौरान गिट्टी, मौरम के अवैध परिवहन मे पकड़े गए डंपर, ट्रक, ट्रैक्टर भारी संख्या में गल्ला मंडी में खड़े कर दिए गए हैं। कई वाहन तो ऐसे हैं जिनका 5-7 वर्षों से अधिक समय हो चुका है। इसी प्रकार आरटीओ, खनिज विभाग, सेल टैक्स आदि विभागों के अधिकारी भी पकड़े गए वाहनों को गल्ला मंडी में खड़ा कर देते हैं। आड़े तिरछे खड़े वाहनों की वजह से मंडी परिसर की व्यवस्था चौपट हो गई है। संगठन के अध्यक्ष शिशुपाल यादव ने बताया कि मंडी का गेट नंबर एक कई सालों से बंद पड़ा हुआ है, जिसे खोला जाए। इसी प्रकार प्रकाश व्यवस्था खराब होने का मुद्दा छाया रहा। मनोज चतुर्वेदी ने मौके से ही विधायक विनोद चतुर्वेदी को मंडी के पूरे मामले की जानकारी दी। विधायक ने कहा कि गल्ला व्यवसायियों के साथ शीध्र ही जिलाधिकारी से मिलकर वाहनों के खड़े होने का मामला संज्ञान में लाकर समस्या का निदान कराया जाएगा। मंडी सचिव ने कहा कि प्रकाश व्यवस्था जल्द ही सुधारी जाएगी। इस मौके पर हरमोहन सिंह यादव, डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के तहसील अध्यक्ष सलीम अंसारी, अरविंद राठौर, रविंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow