विद्यालय परिसर के हेण्डपम्प खराब कैसे बुझेगी नोनिहालों की प्यास
कोंच(जालौन) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा साक्षरता मिशन के अंतर्गत स्कूल चलो अभियान सर्व शिक्षा अभियान और पढ़ें वेटियाँ बढ़ें बेटियां जैसे कई कार्यक्रम चला रही है और विद्यालयों की दशा सुधारते हुए उन्हें कम्पोजिट विद्यालयों में तब्दील कर रही है जिससे प्रत्येक नोनिहाल को अच्छी शिक्षा के साथ साथ शुद्ध पेयजल और साफ बाताबरण मिल सके लेकिन तहसील क्षेत्र के ग्राम पड़री स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में तीन तीन सरकरीं हेण्डपम्प लगे हुए हैं और वह भी कई महीने से खराब पड़े हुए हैं वहीं विद्यालय शासन के निर्देश पर 2 जुलाई से खुलना तय है ऐसे में नोनिहाल खराब हेण्डपम्पों से अपनी प्यास कैसे बुझायेंगें इतना ही नहीं उसी परिसर में आंगनवाड़ी 2 भी संचालित है जिसके कर्मचारी अपनी प्यास बुझाने के लिए ग्राम में जाकर पानी भरकर लाते है तब वह अपनी प्यास बुझा पाते हैं हद तो तब हो गयी जब हेण्डपम्प परिसर के चारों ओर झाड़ झंखाड़ खड़ा हुआ है जिसे विद्यालय खुलने के पूर्व साफ भी नहीं कराया जा रहा है अगर ऐसे में कोई दुर्घटना वन्य जीव के द्वारा घटित होती है तो इसके लिए किसकी जिम्मेदारी तय की जाएगी वहीं ग्रामीणों का कहना है कि उक्त व्यबस्था से प्रधान को अवगत कराने के बाबजूद भी ग्राम प्रधान कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
What's Your Reaction?