पल्स पोलियो अभियान को लेकर एस डी एम ने की अधीनस्थों के साथ बैठक
कोंच (जालौन) भारत सरकार के उपक्रम के तहत पल्स पोलियो अभियान पोलियो को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से चलाया जाता है जिससे भारत को पोलियो मुक्त बनाया जा सके इसी अभियान के तहत आगामी 14 दिसंबर को पल्स पोलियो दिवस मनाया जाएगा जिसमें पोलियो की दवा पिलाई जाएगी और इसके उपरांत दिनांक 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाकर घर-घर जाकर पोलियो की दवा 0 से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जाएगी इसी को लेकर दिन गुरुवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने अपने कार्यालय में अधीनस्थों के साथ बैठक कर आगामी पोलियो अभियान की रूपरेखा पर विस्तार पूर्वक चर्चा की उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में 130 बूथ बनाकर एवं 64 टीमों का गठन करके घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाने का काम किया जाएगा वहीं शहरी क्षेत्र में 32 बूथ एवं 24 टीमों द्वारा घर-घर जाकर पोलियो की दवा 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलायी जाएगी इस दौरान चिकित्सा धिकारी अनिल कुमार शाक्य सहित तमाम विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
