एनएसएस शिविर के तत्वाधान में महाविद्यालय में किया गया पौधरोपण

Mar 16, 2024 - 19:48
 0  32
एनएसएस शिविर के तत्वाधान में महाविद्यालय में किया गया पौधरोपण

व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन 

कुसमिलिया(जालौन)। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के अंतर्गत चौधरी दिग्विजय महाविद्यालय डकोर में छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। महाविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय शिविर में छात्र छात्राओं व स्वयं सेवकों ने महाविद्यालय के प्रांगण में साफ सफाई की । महाविद्यालय के भूभाग में छायादार और फलदार पौधों का रोपण कर सभी ने अधिक से वृक्षों का रोपण करने और उन्हें बचाकर पर्यावरण संरक्षण करने की सपथ भी ली।महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सीमा सिंघल ने बताया कि वर्तमान समय में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण सम्पूर्ण विश्व में अनेक बीमारियां फैल रही हैं।प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हमे अधिक से अधिक पौधरोपण करना होगा।क्योंकि पेड़ एक ऐसा माध्यम है जो वातावरण में मौजूद वायु को शुद्ध करने का कार्य करते हैं।इसलिए हमें लोगों को पौधरोपण के प्रति जागरूक करना चाहिए। पेड़ हमारे जीवन का अस्तित्व हैं। पौधरोपण करने के साथ ही उनकी देखभाल करना भी हमारा कर्तव्य है।इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनील सिंह, राजकुमार,नवीन यादव,राजा यादव,विशाल यादव, खेमचंद्र राजपूत, छात्र छात्राएं ,स्वयं सेवकों के साथ अभिभावक मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow