पहले की मारपीट फिर ढकेल दिया पुल के नीचे

के के श्रीवास्तव बुंदेलखंड व्यूरो जालौन
कोंच जालौन जनपद जालौन थाना नदिगांव अंतर्गत,नदीगांव पुल के नीचे एक युवक घायल अवस्था में पड़ा मिला, सूचना पर तत्काल पहुंची थाना नदीगांव पुलिसऔर पुलिस ने घायल युवक को सी एच सी नदीगांव में पहुंचाया!घायल युवक से घटना के बारे जानकारी ली गई तो उसने अपना नाम सोनू पाल पुत्र राजू पाल निवासी अर्जुनपुरा थाना नदीगांव बताया और उसने कहा कि घटना शाम की है, जन्मदिन की पार्टी के बाद अपने घर जा रहा था तभी मोटर साईकिल सवार मेरे ही गांव के चार युवकों ने पुल के पास रोक कर मेरे साथ मारपीट की और मरणासन्न अवस्था में पुल के नीचे छोड़ कर भाग गए!युवक की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उपचार देने के उपरांत उसे उरई मेडिकल रिफर किया! नदीगांव पुलिस जाँच पड़ताल करने मे जुटी
What's Your Reaction?






