रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में अधेड़ के शव की हुई पहचान

Jun 11, 2023 - 18:45
 0  254
रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में अधेड़ के शव की हुई पहचान

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी/जालौन कालपी रेलवे ट्रैक में राहगीरो तथा मुसाफिरों के साथ दुर्घटनाओं में कमी होने का नाम नहीं ले रही है बीती शाम को छौक गांव के पास 50 वर्षीय अधेड़ के शव की बरामदगी के 12 घंटे के बाद पहचान हो गई है पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर के पोस्टमार्टम करने की कार्रवाई की है

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को देर शाम को उरई से कानपुर की तरफ रेल पटरी के खंभा नंबर 1268/4 किलोमीटर के किनारे करीब 20 मीटर अंदर झाड़ी में ग्राम छौंक थाना कालपी मैं 50 वर्षीय अधेड़ का शव बरामद किया गया है पुलिस सूत्रों के मुताबिक अधेड़ के शव की पहचान कराने के लिए इलाकाई पुलिस जुटी हुई थी सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह, ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार ने मौके का जायजा लिया तथा सब इंस्पेक्टर विशाल भड़ाना के द्वारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करने के लिए कार्यवाही शुरू की गई है पुलिस सूत्रों के मुताबिक इलाकाई पुलिस शव की पहचान करने के लिए जुट हुई थी आस-पास के गांवो में भी शव मिलने की सूचना भेजी गई है घटनास्थल के समीप के ग्राम छौंक के रहने वाले भैयालाल ने अपने दमाद दिलीप कुमार के रूप में शव की पहचान की ग्रामवासियों ने बताया कि दिलीप कुमार पुत्र लल्लू निवासी ग्राम झलोखर थाना कुरारा जिला हमीरपुर का मूल निवासी था कई दशक से दिलीप कुमार अपनी ससुराल छौक गांव में परिवार समेत रहता था काफी दिनों से वह मानसिक रूप से परेशान था दिलीप कुमार की दो पुत्रियों की शादी हो चुकी है जब कि एक पुत्र अभी अविवाहित है दिलीप कुमार के मौत की खबर मिलते ही घर में शोक की लहर दौड़ गई ज्ञात हो कि रेलवे ट्रैक में पिछले महीने के दौरान ट्रेन से कटने की कई लोगों के साथ घटना हो चुकी है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow