जिलहिज्जा का चाँद दिखा,ईद उल-अज़हा(बकरीद) 29 को

कोंच (जालौन) तंजीम गुलामाने मुस्तफा सोसायटी के सदर हाफिज अताउल्ला खां ग़ौरी ने बताया कि माहे जिलहिज्जा का चाँद 29 जीकादा को हो गया है इसलिये जिलहिज्जा की पहली तारीख 20 जून व ईद उल अज़हा (बकरीद) 29 जून दिन जुमेरात गुरुवार को होगी उन्होंने यह भी बताया कि ईदगाह पर हजारों लोगों के अलाबा नगर की कई मस्जिदों में लोग ईद उल अज़हा की नमाज अदा करेंगे इसके बाद कुर्बानियों का सिलसिला शुरू होगा जो तीन दिन तक चलेगा उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि तीन दिन तक चलने बाले इस अजीम त्यौहार में मस्जिदों, मदरसों दरगाहों के आसपास साफ सफाई बिजली पानी की उचित व्यवस्था की जाए।
What's Your Reaction?






