महलुआ हादसा - माँ बेटे का हुआ अंतिम संस्कार पिता अभी भी अस्पताल में

Aug 13, 2024 - 07:35
 0  294
महलुआ हादसा - माँ बेटे का हुआ अंतिम संस्कार पिता अभी भी अस्पताल में

कोंच (जालौन)- कोतवाली अंतर्गत ग्राम महलुआ में रविवार को मकान की छत गिरने से हुए हादसे में मृत हुई महिला और उसके पुत्र का अंतिम संस्कार गमगीन माहौल के बीच कर दिया गया पूरे गांव में हादसे को लेकर मातम पसरा हुआ है हादसे में गम्भीररूप से घायल महिला के पति और पुत्री का उपचार अस्पताल में चल रहा है।

रविवार को ग्राम महलुआ में हुई हृदय बिदारक घटना में पूरे परिवार के साथ साथ पूरे गांव के लोगों को झंझकोर कर रख दिया पूरे मकान की छत गिरने से मलवे में दबकर मृत हुई महिला मोहिनी उम्र 28 वर्ष एवं उसके 6 वर्षीय पुत्र आदित्य उर्फ देबू का अंतिम संस्कार रविवार को कर दिया गया गांव में महिला का शव न ले जाकर परिजनों ने कोंच के खेड़ा चौकी के पास स्थित श्मशान घाट पर प्रशासन की मौजूदगी में किया गया जब कि आदित्य के शव को गांव महलुआ में गड्ढा खोदकर उसे दफना कर किया गया उसके परिजनों के आखों में आंसू थे हादसे में गम्भीररूप से घायल हुए महिला के पति अखिलेश यादव अंतिम संस्कार के समय उपस्थित नही रह सकें वह अभी भी झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती है महिला के अंतिम संस्कार के समय अखिलेश यादव के भतीजे 12 वर्षीय विनय यादव ने अपनी चाची को मुख्यअग्नि दी हादसे में जिंदा बची अखिलेश की पुत्री अदिति 8 वर्षीय अब अपने घर बापस आ चुकी है दो घण्टे मलवे के नीचे जिंदगी और मौत से संघर्ष करती रही अदिति अभी भी सदमें में है वह अपने भाई और माँ की मौत को याद करके सिसक उठती है घर बाले उसे सांतना दे रहे है और उसे अकेला नही रहने दे रहे है उसकी आँखों मे अभी भी उस हादसे की भयावक्ता साफ झलक रही है हालांकि प्रशासन इस दुख की घड़ी में पूरे परिवार के साथ है हादसे के शुरुआत से ही प्रशासन परिवार को हर सम्भव मदद देने में लगा है एसडीएम ज्योति सिंह सीओ अर्चना सिंह तहसीलदार बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता पीड़ित परिवार के सम्पर्क में है तहसीलदार ने बताया की परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 9 लाख 25 हजार रुपये दे दिए गए है जिसमें अहितक सहायता के रूप में मृतकों को चार चार लाख एवं नष्ट हुए मकान के रूप में 1 लाख 25 हजार रुपये घायल अखिलेश के बैंक खाते में भेज दिए गए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow