तंजीम गुलामाने मुस्तफा सोसायटी ने एस डी एम को सौंपा पत्र

Sep 19, 2023 - 17:34
 0  27
तंजीम गुलामाने मुस्तफा सोसायटी ने एस डी एम को सौंपा पत्र

कोंच(जालौन) तंजीम गुलामाने मुस्तफा सोसायटी के प्रबंधक हामिद हुसैन कादरी ने दिन मंगलवार को उपजिलाधिकारी अतुल कुमार को एक पत्र देते हुए बताया कि हर वर्ष की तरह ईद मिलादुन्नवी का त्यौहार दिनांक 28 सितम्बर 2023 दिन गुरुवार को मनाया जाएगा जिसमें जुलूसे मुहम्मदी मुहल्ला तिलक नगर स्थित नई मस्जिद से दोपहर 2 बजे तंजीम गुलामाने मुस्तफा सोसायटी के द्वारा निकाला जाएगा जो नईबस्ती तिराहे से होता हुआ रामगंज पोष्ट आफिस सर्राफा बाजार झंडा घर लवली चौराहा नया स्टेट बैंक छावला की दुकान से होते हुए मुहल्ला भगत सिंह नगर आराजी लेन वाईपास बाराखम्भा होते हुए आजाद नगर पॉवर हाउस से पुनः स्टेट बैंक चन्दकुआँ सागर चौकी तिराहा से होते हुए नगर पालिका कार्यालय से मुहल्ला जवाहर नगर स्थित पुरानी तहसील जामा मस्जिद पर आकर रात्रि लगभग 8 बजे सम्पन्न होगा हामिद ने एस डी एम से उक्त रूट पर झूलते हुए बिधुत तारों सफाई व्यबस्था बिधुत व्यबस्था एवं जल व्यबस्था किये जाने हेतु सम्बंधित विभागों को निर्देशित किये जाने की मांग की है इस दौरान हाफिज अताउल्ला खां गौरी जुलूस सदर हाजी मियां आरिफ अली शाह हाजी रहम इलाही काजी वसीरुद्दीन समसुद्दीन मंसूरी असफाक गौरी अनवार खलीफा नन्नू कुरैशी काजी फईम उद्दीन सैफुल्ला खां शरीफ बरकाती मुन्ना मंत्री सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow