दबंग ने गिराया गरीब का कच्चा मकान, पीड़ित ने दी कोतवाली में तहरीर

अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी /जालौन कालपी नगर के मुहल्लां महमूदपुरा निवासी व्यक्ति ने मुहल्ले के ही दबँग पर कच्चा घर गिराने का आरोप लगाया है। उसने इस मामले की शिकायत पुलिस से भी की है।
कोतवाली की चार दीवारी के पास निवासरत महमूदपुरा निवासी गजेन्द्र सिंह पुत्र जगदीश सिंह ने मंगलवार को कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र सौपा है जिसमे उसने मुहल्ले के ही निवासी चरन सिंह पर कच्चे मकान को जेसीबी मशीन से ध्वस्त करने व गिराने का आरोप लगाया है इतना ही नहीं शिकायत कर्ता ने कहा कि आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और जमीनो पर कब्ज़ा कर उसे बेचने का पेशा बना रखा है जिसमें वह बडी मात्रा में उसने वनभूमि पर कब्ज़ा किया है। उसने कहाकि दबँग दिन भर अराजकतत्वो के साथ भोला निषाद के दरवाजे बैठकर शराब का सेवन करता रहता है जिससे इस क्षेत्र की जनता परेशान है। शिकायत कर्ता ने कहा है कि अगर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नही हुई तो उसे घर बार छोडना पड सकता है पुलिस के मुताबिक शिकायती पत्र आया है जिसकी जाँच की जा रही है अगर शिकायत सही पाई गयी तो आरोपित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।
What's Your Reaction?






