वारंटी को पुलिस ने घर के बाहर से गिरफ्तार कर भेजा जेल
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/ जालौन कालपी कोतवाली पुलिस ने बीती रात्रि न्यायालय से आए वारन्ट पर वारन्टी अभियुक्त को उसके घर के बाहर से गिरफ्तार कर चिकित्सीय परीक्षण कराते हुये न्यायालय में पेश करते हुये जेल भेजा है।
मिली जानकारी के मुताबिक उरई न्यायालय से वर्ष 2010 में धारा 366,376 व 506 आईपीसी के वारन्टी अभियुक्त के आये हुये वारन्ट पर प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह ने ज्ञान भारती चौकी प्रभारी प्रवीण कृष्ण मिश्रा को वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार करने निर्देश पर चौकी इंचार्ज प्रवीण कृष्ण मिश्रा ने पुलिस बल के साथ वारन्टी अभियुक्त को उसके घर के बाहर से आशीष निषाद उर्फ संजू निषाद पुत्र दानी लाल निषाद निवासी कैलाश बाग थाना करैली प्रयागराज को गिरफ्तार कर कालपी लाया गया जहां उसे मंगलवार को सीएससी कालपी में चिकित्सीय परीक्षण कराने के उपरांत न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा गया।
What's Your Reaction?