कालपी विधानसभा के 467 पोलिंग बूथों में 3 लाख 99 हजार मतदाता करेंगे वोट की चोट

May 19, 2024 - 19:16
 0  19
कालपी विधानसभा के 467 पोलिंग बूथों में 3 लाख 99 हजार मतदाता करेंगे वोट की चोट

अमित गुप्ता

कालपी जालौन

कालपी(जालौन) लोकसभा चुनाव-2024 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने तथा कुशलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन तथा कर्मचारियों कालपी में व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गई है। नगर के तीन अलग-अलग बूथों को आकर्षक ढंग से सजाकर माडल बूथ का दर्जा दिया गया है। इस बार कालपी विधानसभा क्षेत्र के 3 लाख 99 हजार 564 मतदाता आज 20 मई को मतदान केंद्रों में वोट की चोट करेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कालपी नगर में 44 भूत स्थापित है मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए तीन पोलिंग बूथों को सुंदर तरीके से मॉडल बूथ बनाए गए हैं। जिसमें एमसी इंटर कॉलेज, आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज तथा नगर पालिका कार्यालय के पोलिंग बूथ शामिल है।मॉडल बूथ को सुंदर स्वरूप देने के लिए अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला, अकाउंटेंट हरभूषण सिंह चौहान, शिशुपाल सिंह यादव, रमेश सिंह आदि कर्मचारी दिनभर जुटे रहे। वहीं कालपी विधानसभा क्षेत्र में 467 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिसमें कालपी तहसील के 320 तथा जालौन तहसील के 147 पोलिंग बूथ शामिल है। बीआरसी केंद्र कालपी के प्रभारी शशांक कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि कालपी विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 16 हजार 472 पुरुष तथा 1 लाख 83 हजार 75 महिला मतदाता एवं 13 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। कुल 3 लाख 99 हजार 564 मतदाताओं में पुरुष 54.18 प्रतिशत एवं महिला मतदाता 45.82 प्रतिशत हैं। जबकि 01 प्रतिशत थर्ड जेंडर मतदाता हैं। तहसीलदार अभिनव शुक्ला ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के मुताबिक समस्त 467 पोलिंग बूथों का निरीक्षण करके बिजली, पानी, सफाई, रैम्प तथा बाल पेंटिंग का निरीक्षण किया जा चुका है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow