आदर्श प्रजापति सभा ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौपा
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
उरई (जालौन) आदर्श प्रजापति सभा जालौन के लोगों ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को भेंट किया। आदर्श प्रजापति सभा के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार प्रजापति (राजू ऊमरी) एवं जिला महामारी मूलचरण प्रजापति चुर्खी के नेतृत्व में रामस्वरूप प्रजापति, भूपेन्द्र प्रजापति, प्रजापति महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष संतोषी प्रजापति, गुड्डी, सोमवती, अरविंद कुमार, कृष्णा प्रजापति, रामनारायण प्रजापति, नरेन्द्र कुमार प्रजापति सहित दर्जनों प्रजापति समाज के लोगों ने आज सोमवार कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रजापति समाज की समस्याओं को लेकर चार सूत्रीय ज्ञापन राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को सम्बोधित अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को भेंट करते हुए मांग उठाई कि आर्थिक शैक्षिक राजनैतिक एवं सामाजिक रूप से कमजोर कुम्हार, प्रजापति, समाज को शिल्पकार श्रेणी के अंतर्गत परिभाषित करते हुए संवैधानिक रूप से अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र निर्गत किये जाये तथा सदियों से सर्व समाज की सेवा भावना से काम करते चले आ रहे है।इसके बाद भी बहुतायत आवादी वाले प्रजापति समाज पर हो रहे जुल्म ज्यादती अन्याय और उत्पीड़न पर रोक लगाई जाये तथा मिट्टी पेशे से जुड़े इस मेहनत कस कलाकार कौम की सुविधा को देखते हुए कुम्हार गड्ढो को अतिक्रमण मुक्त कराया जाये। इसके अलावा आदर्श प्रजापति सभा के लोगों ने अन्य मांगों को भी ज्ञापन में शामिल किया है।
What's Your Reaction?