आमने-सामने बाइक भिडंत में तीन घायल, दो की हालत गंभीर

Jan 13, 2025 - 20:04
 0  94
आमने-सामने बाइक भिडंत में तीन घायल, दो की हालत गंभीर

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

 उरई/जालौन तेज गति व लापरवाही से चल रही दो मोटरसाइकिल आमने-सामने टकरा जाने से तीन नवयुवक घायल हो गए हैं। 

 रामपुरा थाना अंतर्गत माधौगढ़ रोड पर दोपहर लगभग 12:00 बजे दो मोटरसाइकिल आमने-सामने टकरा गई जिसमें तीन नवयुवक घायल हो गए। प्राप्त विवरण के अनुसार सोमवार की दोपहर करीब १२ बजे प्रदीप पुत्र दुर्गा प्रसाद उम्र 21 वर्ष निवासी खुटैला थाना कैलिया अपनी हीरो एचएफ डीलक्स एमपी 04 XM 0318 से शादी के कार्ड बांटने रामपुरा की ओर जा रहा था इसी समय शिवम पाल पुत्र राकेश पाल उम्र 18 वर्ष व हिमांशु पुत्र सुभाष विश्वकर्मा उम्र 18 वर्ष निवासीगण जगम्मनपुर थाना रामपुरा अपनी हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल UP 92 AK 7112 से माधौगढ़ की तरफ जा रहे थे उसी समय काली पेट्रोल पंप के आगे कस्बा रोड के पास दोनों मोटरसाइकिले आमने-सामने टकरा गई जिसमें बाइक सवार तीनों नव युवक घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा भेजा गया जहां प्रदीप निवासी खुटैला व शिवम पाल निवासी जगम्मनपुर की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज उरई के लिए रेफर किया गया है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow