अन्ना जानवरों से परेशान किसानों ने एस डी एम को दिया पत्र

कोंच(जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम हिंगुटा करयावली बिकास खण्ड कोंच के किसानों ने दिन गुरुवार को उपजिलाधिकारी अतुल कुमार को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि हम किसानों के यहां खरीफ की फसल अच्छी हालत में है लेकिन ग्राम प्रधान अपनी हठधर्मिता के कारण आवारा पशुओं को गौशाला में बंद नहीं करा रहे है जिससे आये दिन फसल का नुकसान हो रहा है हम लोग कईबार कह चुके मगर वह अनसुनी कर देते हैं जबकि गांव के पशुपालकों ने अपने अपने जानवर बांध लिए है मात्र आवारा(अन्ना)गायें शेष रह गईं है ग्राम हिंगुटा करयावली के किसानों ने एस डी एम से जनहित में गौशाला संचालित कराते हुए अन्ना जानवरों को वन्द कराये जाने की मांग की है इस दौरान राघवेंद्र सिंह केशभान सिंह योगेंद्र सिंह रणजीत सिंह आलोक सिंह मानवेन्द्र सिंह रूपेंद्र सिंह पुष्पेंद्र सिंह राजीब सिंह संजीब गुप्ता बलजीत परिहार सहित तमाम किसान भाई मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






