पत्नी के साथ अभद्रता करने से रोकने पर गुंडो ने पति को पीटा

कोच (जालौन) गोखले नगर में सोमवार देर रात 11,30 एक युवक पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, रविन्द्र कुशवाहा पुत्र मंगली कुशवाहा निवासी गोखले नगर ने बताया कि कुछ लोग उसकी पत्नी के साथ अभद्रता कर रहे थे। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी। रविन्द्र ने इस मामले की शिकायत सुरही चौकी पुलिस से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
घटना के मुताबिक, सोमवार रात करीब 11 बजे रविन्द्र जब अपने घर से बाहर निकला, तभी पीछे से चार-पांच लोगों ने एक राय होकर उस पर लाठी, लोहे की रॉड और कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। हमले में रविन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह हमलावरों को खदेड़कर घायल को अस्पताल पहुंचाया।
घायल को पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कोंच लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी अजित सिंह का कहना हैं कि जांच की जा रही जो भी दोषी होगा कार्यवाही की जाएगी वहीं, परिजनों ने आरोप लगाया कि अगर पहले पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई की होती तो यह घटना नहीं होती।
What's Your Reaction?






