विधायक तथा एसडीएम ने यमुना पुल की रेलिंग ऊंची किए जाने हेतु एन एच के अधिकारियों को लिखे पत्र
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/ जालौन लम्बे समय से कालपी के यमुना पुल पर आत्महत्या करने वाले लोगों मे वृद्धि हो गई है आए दिन यमुना में छलांग लगा कर आत्महत्या करने की घटनाओ को लेकर कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को पत्र लिखकर यमुना पुल की रेलिंग ऊंची कराए जाने की मांग की है। वही उपजिलाधिकारी के के.सिंह ने भी सम्बंधित अधिकारियों को मामला संज्ञान मे पहुचाया है
राष्ट्रीय राजमार्ग के द्वारा कालपी मे यमुना नदी मे सन 1981 मे पुल वनवाया था प्राधिकरण के द्वारा वर्ष 2014 मे नया ब्रिज निर्मित कराया था शुरू मे तो ठीकठाक रहा लेकिन पिछले सालो से पुल के ऊपर से यमुना नदी मे आए दिन आत्महत्याओं की वारदातें देखने को मिल रही है दर्जनों लोग राष्ट्रीय राजमार्ग के पुल से कूदकर आत्महत्या कर चुके हैं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह का मानना है कि यमुना मे डूबे लोगों के शव को ढूंढने के लिये पुलिस बिभाग के कर्मचारियों तथा जनता का समय तथा धन बर्बाद होता है इन घटनाओं को लेकर कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को पत्र लिखकर मांग की है कि कालपी में यमुना नदी कालपी मे नये व पुराने ब्रिज बने हैं उनकी रेलिंग काफी नीची है जिस वजह से आए दिन यहां इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहती हैं इन घटनाओं को रोकने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों पुलों पर रेलिंग को ऊचा कराया जाए। जिससे इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।इसी प्रकार उपजिलाधिकारी के के.सिंह ने भी जिला प्रशासन तथा सम्बन्धित अधिकारियों को मामला संज्ञान मे पहुचाया है
What's Your Reaction?