गांव गांव शुद्ध जल जागरुकता के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Feb 20, 2024 - 18:46
 0  33
गांव गांव शुद्ध जल जागरुकता के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

अमित गुप्ता

कालपी जालौन

कालपी/ जालौन ब्लॉक परिसर से मंगलवार को जल जीवन मिशन परियोजना हर घर जल योजना के प्रचार प्रसार के लिए आधा दर्जन गाड़ियों को महेवा ए डी ओ पंचायत हरेन्द सिंह सेंगर एवं कदौरा सहायक विकास अधिकारी संतोष बाबू गौतम पंचायत एवं ए डी ओ ओ आई एस बी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विजेन्द्र कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर गांव के लिए रवाना किया ए डी ओ पंचायत कदौरा ,संतोष बाबू गौतम ने कहा ने कहा कि क्षेत्र की हर परिवार को शुद्ध जल मिले इसके लिए राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार साथ मिलकर काम कर रही है कि शुद्ध जल मिले एक्शन फॉर रूरल डेवलपमेंट (A.R.D.) जालौन यूनिट जिला उप सम्बन्यक विनय सिंह सेगर एवं संतोष गुप्ता ने बताया कि प्रचार बाहन गांव के राजस्व गांवों में प्रधानो के नेतृत्व में एवं कार्यशाला का आयोजन करेंगे एवं स्वच्छ जल के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे बताया कि अधिकतर बीमारियां अशुद्ध पेयजल से ही पैदा होती है जरूरत है कि हम शुद्ध पानी का उपयोग करें साथ ही जल का संरक्षण भी करें जल को दूषित होने से बचाने के साथ ही उसे कार्य में बहने ना दिया जाए ए डी ओ पंचायत महेवा हरेन्द सिंह सेंगर ने बताया की दूषित पानी पीने से बचने हेतु जागरूक करे दूषित पानी को कैसे शुद्ध किया जाए और पानी से होने वाली बीमारियों से आमजन को बचाया जा सके इस मौके पर ए डी ओ पंचायत महेवा, हरेंद्र सिंह सेंगर, बड़े बाबू गौरव श्रीवास्तव , स्थापना लिपिक रमेश शर्मा, कदौरा,ए डी ओ पंचायत, संतोष बाबू गौतम, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजेन्द्र कुमार सिंह, जे ई एम आई, अखिलेश कुमार,ए पी ओ, लोकेन्द्र सिंह यादव,समस्त प्रधान एवं ब्लॉक कर्मी उपस्थित रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow