खानकाह शरीफ दरगाह में शहीद ए आजम कॉन्फ्रेंस के आयोजन मे फसा पेंच

अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी /जालौन खानकाह शरीफ दरगाह में अब शहीद ए आजम कान्फ्रेंस का आयोजन शायद नही होगा। हिंदू जागरण मंच ने कान्फ्रेंस में आ रहे मुप्ती सलमान अजहरी पर हिन्दू विरोधी तकरीर करने का आरोप लगाया है इसके लिए उन्होनें पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यक्रम रोकने की मांग की है।
सूत्रो की माने तो खानकाह के प्रबन्धक सैय्यद ग्यासुददीन उर्फ ग्यास मियां द्वारा 11 अगस्त 2023 को शहीद ए आजम कान्फ्रेंस का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है जिसमें मुम्बई से मौलाना मुप्ती सलमान अजहरी को धार्मिक तकरीर करनी है। इसके लिए कार्यक्रम प्रबंधन ने प्रशासन से अनुमति भी माँगी है जो प्रक्रिया में चल रही है लेकिन गुरूवार को उक्त कार्यक्रम में मुप्ती सलमान अजहरी के आने की जानकारी पाकर हिन्दू संगठन सक्रिय हो गये और हिन्दू जागरण मँच के जिला संयोजक नीलाभ शुक्ला ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह को पत्र सौपा है जिसमें कान्फ्रेंस में आने वाले मौलाना को हिन्दू विरोधी बताकर कार्यक्रम की अनुमति न देने का आग्रह किया है। उनके मुताबिक उक्त मौलाना की तकरीर से क्षेत्र का माहौल खराब हो सकता है क्योंकि काफी जगहो पर ऐसा हो भी चुका है। वही हिन्दू संगठन के विरोध के बाद पुलिस की गुप्तचर इकाई भी सक्रिय हो गयी हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह के अनुसार वैसे ही देश का साम्प्रदायिक माहौल ठीक नही है ऐसे मे धार्मिक कान्फ्रेंस कराना कानून व्यवस्था के हित में नहीं होगा वही उपजिलाधिकारी ने भी कहा है कि कार्यक्रम की अनुमति तो माँगी गयी है जिसकी जाँच कराई जा रही है।
What's Your Reaction?






