छोटे वाहनों के लिए खोले गये रोड से रात्रि भर गुजर रहे बालू से भरे ट्रक

Aug 3, 2023 - 18:02
 0  115
छोटे वाहनों के लिए खोले गये रोड से रात्रि भर गुजर रहे बालू से भरे ट्रक

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी /जालौन कालपी भारी वाहनो के लिए प्रतिबन्धित जोल्हूपुर रेलवे क्रासिंग पर फिर खेल शुरू हो गया है। छोटे वाहनो के लिए खोले गये इस रोड से से रात्रि भर बालू से भरे ट्रक गुजर रहे हैं।

विदित हो कि प्रशासन ने रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण में आ रही बाधा को देखते हुए रेलवे क्रासिंग से आवागमन पूरी तरह से बन्द कर दिया था तथा जोल्हूपुर से हमीरपुर जाने वालो के लिए रेलवे अन्डर पास रूट निर्धारित किया गया था और भारी वाहनो के लिए आटा इटौरा मार्ग निर्धारित किया गया था और तभी से बालू से भरे ट्रक उक्त रोड से ही गुजर रहे हैं। हालाकि प्रशासन ने बरसात मे रेलवे अन्डर पास मे पानी भर जाने से आवागमन में परेशानी होने पर रेलवे क्रासिंग को छोटे वाहनो के लिए खोल दिया है लेकिन प्रशासन के इस फैसले से बालू कारोबारियो की बन आई है अब ज्यादातर बालू लदे ट्रक इटौरा आटा रोड के बजाय रेलवे क्रासिंग से ही गुजारा जाता है। सूत्रो की माने तो प्रशासन ने भारी वाहनो की आवाजाही रोकने के लिए अवरोधक भी लगाये है लेकिन सिस्टम के आगे प्रशासन का यह फन्डा कारगर साबित नही हो रहा है और देर रात रोक के बावजूद बालू से भरे ट्रकों का रेला निकलना शुरू होता है और सुबह तक जारी रहता है। ग्राम वासियों के मुताबिक यह खेल काफी दिनों से चला आ रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow