हड़ताल वापस,कल से न्यायिक कार्य करेंगे अधिवक्ता
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी/जालौन कालपी करीब एक माह से जारी अधिवक्ताओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल नवनिर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट गयादीन अहिरवार की अगुवाई में सर्व सम्मति से समाप्त की गई। आपको बताते चले कि गत 3/11/2023 से पूर्व अध्यक्ष बार संघ कालपी एड जय किशोर कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व मे सभी अधिवक्ता विभिन्न मांगो को लेकर अनिश्चित काल के लिए हड़ताल पर चले गये थे बीच मे कई बार प्रशासन के साथ वार्ता हुई परंतु विफल रही इसके बाद बार संघ के चुनाव हुए और नये अध्यक्ष एड गयादीन अहिरवार चुने गये इसके बाद बार संघ कालपी की आम सभा की मीटिंग 12/12/2023 को हुई जिसमे सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि 20/12/2023 से सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य में वापस लौटेंगे और अब जो भी विधि विरुद्ध कार्य करेगा उसके विरुद्ध विधिक रास्ते को अपनाया जाएगा आज बार संघ अध्यक्ष एवं महामंत्री श्रवन निगम के नेतृत्व में कई वरिष्ठ अधिवक्ता एसडीएम कालपी प्रशासन, एसडीएम कालपी न्यायिक एवं तहसीलदार शेर बहादुर सिंह एवं नायब तहसीलदार कदौरा, नायब तहसीलदार चुरखी,नायब तहसीलदार कालपी सभी प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर कार्य करने का प्रस्ताव दिया कि सभी अधिवक्ता 21/12/2023 से अपने अपने कार्य को करेंगे हड़ताल समाप्त की जाती है! इस मौक़े पर महाराज सिंह पाल, श्री राम बघेलबघेल आदि लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?