लेखपाल संघ ने अपनी समस्याओं को लेकर एडीएम को सौंपा ज्ञापन
अमित गुप्ता
संवाददाता
उरई/ जालौन लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने आज सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी समस्याओं को लेकर अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन बैठकर समस्याओं का हल करवायेजाने की मांग उठाई लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में दिलीप कुमार पाल मुख्यमंत्री सुमित निरंजन कोषाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह, अनिल यादव आदि ने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन बैठकर बताया है कि लेखपाल संदर्भ राजस्व प्रशासन रीढ़ के रूप में जन सामान्य की सेवा में तत्पर रहने वाला सवर्ग है जो सरकार की मंशा अनुसार उनकी योजनाओं को ग्राम स्तर पर कियान्वित करता है और जो सदैव विपरीत परिस्थितियों में बिना समुचित संसाधनों के अभाव में कार्य करता है आपके ज्ञापन में लाना है कि एंव उ प्र भारत सरकार के माध्यम से 2003 की खरीफ हड़ताल का कार्य डिजिटल ग्राम सबै एगी स्टेट ऐप के माध्यम से किया जाना तय किया गया है जिसमें सरकारी आदेश के अनुसार लेखपाल के अतिरिक्त कृषि विभाग के तकनीकी वर्ग से बीटीएम उद्यान विभाग के क्षेत्रीय कर्मिक सहायक तकनीकी प्रबंधक एटीएम पंचायत सहायक किसान मित्र को सर्वेक्षण हेतु सर्वेयर के रूप में लगाया गया है सा शासन देशनुसार प्रतिदिन प्रतिदिन 50 सर्वेक्षण हेतु सर्वेयर निर्धारित पता अधिकतम 1500 गाटो सर्वेक्षण का प्रावधान रखा गया है व गुणवत्ता प्रभावित न होने की दशा में कृति स्वैर अधिकतम 75 से 100 गाटो प्रावधान है जनपद के कुल 7463 40 माटो का सपेक्ष कुल 497 सर्वेयर आईडी निर्धारित है जो जनरेट नहीं की गई हैचिंटू जिले स्तर पर तहसील स्तर पर जो आईडी सर्वेयर के लिए जारी की गई है उनमें अधिकतर लेखपाल ही लगाए गए हैं अन्य विभाग के लोगों की आईडी बहुत कम संख्या में जनरेट की गई है ऐसी स्थिति में सर्वे का सारा कार्यभार 497 सरवर आईडी जेनरेट ना होने से लेखपालों के कंधों पर आ गया है जो कि न्याय संगत नहीं है इसके अतिरिक्त का शासन की मंशा अनुसार के यिनी मन लाइन खराब मामल विरा एवं समय पर ना आदि दिन की पड़ताल की निस्तारण पर असर पड़ेगा ऐसी स्थिति में जब खाकी संख्या 100 प्रतिशत के सफेक्ष 45 प्रतिशत ही बीउको किया नहीं साथ ही शासन स्तर पर जो मोबाइल फोन सरकार द्वारा को करने हेतु पोस्टल कब का कार्य किया जाता है संभव नहीं है कि इसलिए स्टेट से जनपद स्तर पर शासन देश के अनुसार अन्य कर्मचारियों की आयोजन लिस्ट करके उन्हें के अनुसार कार्य करने हेतु प्रशिक्षण देने की कृपा करें जिसमें सा संसार पर जो अन्य काम एवं जॉब करता है वह प्रभावित हो पर 15 सौ से अधिक कार्य करने देश अनुसारकोडिस्टल कप सर्वे हेतु दिए जाने वाला मानदेय एवं वाहन पेट्रोल डीजल वबादि हेतु पहले से जाये
What's Your Reaction?