वरिष्ठ समाजवादी नेता जैनुल आब्दीन का निधन
कालपी (जालौन) जिंदगी भर समाजवादी की झंडा वरदारी करने वाले 70 वर्षीय पूर्व सपा नगर अध्यक्ष जैनुल आब्दीन गुरुवार को दुनिया से अलविदा कर रहे। उनके निधन की खबर मिलते ही सामाजिक राजनीतिक दलों के नेताओं का उनके निजी घर में शोक जताने वालों का तांता लग गया।
नगर के मोहल्ला रावगंज निवासी जैनुल आब्दीन ने चौधरी चरण सिंह व चौधरी शंकर सिंह के सानिध्य में लोक दल से अपनी राजनीति शुरू की थी। जनता पार्टी, समाजवादी जनता पार्टी में रहकर समाजवादी पार्टी में जुड़े रहे। जैनुल आब्दीन लंबे अरसे से सपा के नगर अध्यक्ष तथा जिला महासचिव के पद पर भी रहे हैं। गुरुवार की सुबह को निजी आवास में हृदय गति रुकने से जैनुल ने जीवन की अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर पर घर में सांत्वना देने वालों की भीड़ लग गई।
What's Your Reaction?
