चमड़ा लदे ट्रक के मामले ने तूल पकड़ा
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी(जालौन)। कानपुर से सिहोर की ओर जा रहे एक ट्रक में चमड़ा लदे होने की सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कालपी हाइवे रोड मे खानकाह शरीफ के समीप रोक लिया तथा इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे सीओ तथा कोतवाल एंव पशु चिकित्सक ने जांच पड़ताल को ट्रक आगे जाने दिया।
सोमवार को झांसी से कानपुर की ओर जा रहे हैं ट्रक संख्या यूपी-77-टी-8760 मे कथित रुप से प्रतिबंधित पशुओं का चमड़ा जा रहा है जिसकी सूचना किसी ने बजरंग दल एंव हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं को दी। सूचना पाकर बजरंग दल के कार्यकर्ता खानकाह शरीफ के समीप पहुंचे तथा चमड़ा लदा ट्रक रुकवा लिया। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी डॉक्टर देवेंद्र पचौरी तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाया जांच पड़ताल करने के बाद चिकित्सक ने बताया कि ट्रक में लदा हुआ चमड़ा प्रतिबंधित पशुओं का नहीं बल्कि भैंस का है। जिसके बाद क्षेत्राधिकारी ने सारे प्रपत्रों को देखने के बाद वह पशु चिकित्सा के द्वारा जांच पड़ताल होने के बाद ट्रक को जाने दिया। चालक मोहम्मद रसूल ने बताया कि वह ट्रक कानपुर से मध्यप्रदेश के सीहोर लेकर जा रहा था जिसमे टैक्स इनवॉइस, ईबे बिल सहित सारे कागजात सम्पूर्ण पाए गए लेकिन हिंदू वादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने जांच करने की मांग की थी।
What's Your Reaction?