उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार की अध्यक्षता में हुई लेखपालों की बैठक संपन्न
संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी(जालौन) शुक्रवार को तहसीलदार शेर बहादुर सिंह की मौजूदगी तथा उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल की अध्यक्षता में राजस्व कर्मचारी तथा लेखपालों की बैठक संपन्न हुई। मीटिंग में कुरा फाट के लम्बित प्रकरणों की रिपोर्ट जल्द न्यायालय में प्रस्तुत करने पर जोर दिया गया।
तहसील सभागार कालपी में आयोजित बैठक को संम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी ने कहा कि शासन से संदर्भित शिकायती प्रार्थना पत्र या आईजीआरएस के प्रार्थना पत्रों को समय बद्ध तरीके से मौके पर जाकर के गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किया जाए। उन्होने कहा कि प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में एसडीएम ने कहा कि निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्य के फार्म संख्या 6,7 तथा 8 की कार्यवाही को जल्द पूरा किया जाये। इसी प्रकार हदबंदी के लम्बित प्रकरणों पर भी चर्चा की गई।
सरकारी जमीनों, तालाबों, चक रोड आदि सरकारी भूमि में अतिक्रमण को हटाने के लिए सभी लेखपाल अपने कर्तव्यों का निर्वाह करें। तहसीलदार शेर बहादुर सिंह ने राजस्व सम्बन्धित मामलों को निपटने में शीघ्र कार्रवाई करने के लिए कहा।
बैठक में नायब तहसीलदार नीलमणि सिंह, लेखपाल जितेंद्र सिंह यादव, लेखपाल संघ अध्यक्ष जयवीर सिंह,एस.के महान, प्रियंका सिंह, शिव मंगल सिंह, अमित कुमार के अलावा मनोज कुमार, स्टेनो सलीम खान, देवेंद्र कुमार, टीपू हाशमी, उदय निरंजन, प्रशासनिक अधिकारी धीरज पुरवार, धर्मसिंह गोयल आदि लेखपाल तथा राज्य कर्मचारी मौजूद रहे।
फोटो-बैठक में तहसीलदार एसडीएम के साथ लेखपाल
What's Your Reaction?