अजीमुश्शान सालाना 3 रोजा 83 वां उर्से कलंदरी 15 से
कोंच( जालौन) सागर तालाब स्तिथ नगर की मशहूर हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक दरगाह आस्ताना - ए - कलंदरिया का सालाना तीन रोजा अजीमुश्शान उर्स- ए- कलंदरी इस साल 83 वां आयोजन इस्लामी तारीख 27 28 29 मुहर्रम को हाजी भवँर गुलजार अली शाह की याद में 15 16 17 अगस्त को 3 दिन दरगाह के सज्जादा नशीन हाजी आरिफ अली शाह की कयादत व सदारत में जोश खरोश के साथ मनाया जाएगा उर्से कलंदरी के नाजिम हाफ़िज़ अताउल्ला खाँ ग़ौरी ने बताया कि उर्स के पहले दिन 15 अगस्त मंगलवार को बाद नमाजे जौहर चादर शरीफ का गस्त अपने कदीमी रिवायत के मुताबिक नगर में निकाली जाएगी बाद नमाज मगरिब गुल पोशी एवं चादर पोशी बाद नमाज इशां रात 9 बजे जलसा शोहदाये कर्बला जिक्रे ओलिया इकराम व नातिया मुशायरा मुनअक़िद किया जाएगा जिसमें खिताब करने के लिये महमाने खुशूसी हजरत अल्लामा मौलाना मुफ़्ती फजलुर्रहमान कादरी रजबी जतारा टीकमगढ़ व हजरत मौलाना सैय्यद निजाम अली कादरी खिताब फरमाएंगे निजामत कारी अब्दुल वाहिद फलक व जलसे का आगाज तिलावते कलाम पाक से हाफिज कारी मोहम्मद असलम रजा व नाते रसूल से हाफिज नौशाद खान चिश्ती करेंगे जेरे हिमायत हाफिज मोहम्मद साबिर बरकाती खुशुसी निगरा काजी बशीर उद्दीन शहर काजी हाफिज मारूफ अहमद कादरी इमाम हजरात आदि शोराये इकराम व नात ख्वा हजरात प्रोग्राम को रौनक बख्सेगे
उर्स के दूसरे दिन 16 अगस्त बुधवार को बाद नमाज इशा रात 9 बजे से कब्बाली का प्रोग्राम सुबह 4 बजे तक उर्स के तीसरे व आखरी दिन 17 अगस्त जुमेरात को बाद नमाज फजिर कुरान ख्वानी नात ख्वानी कुल शरीफ की फातिहा सुबह 10 बजे व बाद नमाज जोहर 2 बजे से कब्बाली का प्रोग्राम रंग की महफ़िल के बाद सलातो सलाम के बाद शाम 6 बजे उर्स का समापन किया जाएगा उर्स की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं।
What's Your Reaction?