समाजवादियों ने ऑन लाइन खरीददारी के विरोध में निकाली जागरूकता पद यात्रा

Oct 21, 2024 - 18:39
 0  108
समाजवादियों ने ऑन लाइन खरीददारी के विरोध में निकाली जागरूकता पद यात्रा

कोंच (जालौन) समाजवादी पार्टी के व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार इकडया के नेतृत्व में दिन सौंवे को प्रदेश नेतृत्व के आह्वाहन पर ऑन लाइन खरीददारी के विरोध में ग्राहक जागरूकता पदयात्रा निकालते हुए ऑन लाइन खरीददारी न करने की आम जन मानस से अपील की यह पदयात्रा लवली चौराहा से प्रारम्भ होकर मानिक चौक सर्राफा बाजार रामगंज बाजार व बर्तन बाजार से निकाली गई जिसमें चौपट होते व्यापारियों व्यापार को बचाने की अपील करते हुए खुदरा एवं फुटकर दुकानदार तथा व्यापारियों को अपने व्यापार के माध्यम से अपने परिवार की जीविका चलानी की बात आम जनमानस से कहते हुए ऑन लाइन खरीददारी न करने व दुकानदार भाइयों की मदद करने की बात कही इस पदयात्रा में पार्टी के नेता गण एवं व्यापार सभा के पदाधिकारी नारेबाजी करते हुए ऑन लाइन खरीददारी का विरोध करते हुए आम जनमानस को जागरूक कर रहे थे जिसमें इंडिया गठबंधन के पदाधिकारी कदमताल मिलाकर साथ साथ चल रहे थे इस दौरान सपा नगर अध्यक्ष अमित यादब कांग्रेस नगर अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी सभाषद रघुवीर कुशवाहा ताहिर कुरैशी भोलानाथ झाँ राम मिलन कुशवाहा शमीम कुरैशी अजय वरार रामानंद कुशवाहा मुलायम सिंह कुशवाहा नगर अध्यक्ष नदीगांव केहर सिंह अनिल अग्रवाल शमसुद्दीन मंसूरी वृजलाल लखेरे राजू चमरसेना अनिल पटेरिया माजाउल्ला खाँ गौरी सहित तमाम पार्टीजन मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow